पुणे न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र के कई ज़िलों में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रत्नागिरी, पुणे, सतारा, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इन इलाकों में मूसलधार बारिश की पूरी संभावना है। वहीं मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में भी बीते 24 घंटों में अच्छी खासी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह तक ठाणे में 73.7 मिमी, रायगढ़ में 54.1 मिमी, रत्नागिरी में 47.7 मिमी और सिंधुदुर्ग में 12.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी तरह नासिक, पुणे, कोल्हापुर, सतारा समेत मराठवाड़ा और विदर्भ के कई ज़िलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। नागपुर, चंद्रपुर, यवतमाल, अमरावती जैसे ज़िलों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली।
बारिश की वजह से कुछ इलाकों में मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। रत्नागिरी ज़िले की जगबूड़ी नदी खतरे के निशान के पास पहुंच गई है, जिससे प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। वहीं खेड़ तालुका के वलंजवाड़ी गांव में मुंबई-गोवा हाईवे पर दरार आ गई है, जिससे वहां पर ट्रैफिक अब सिर्फ एक लेन से हो रहा है। सतारा ज़िले के पाटन-चिपलून हाइवे पर भी जलभराव के कारण वैकल्पिक रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुछ जानमाल का नुकसान भी हुआ है। मुंबई उपनगरीय इलाके में एक शख्स की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य की मिट्टी में दबने से जान चली गई। वहीं पेड़ गिरने और स्लैब ढहने से कई लोग घायल हुए हैं। यवतमाल में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है, जबकि धुले जिले में दीवार गिरने से चार मवेशी मारे गए हैं।