पुणे न्यूज डेस्क: पुणे जिले के बारामती और इंदापुर तहसीलों में रविवार को अचानक हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बारामती में जहां 83.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं इंदापुर में 35.7 मिमी बारिश हुई। तेज़ बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। हालात गंभीर होते देख जिला कलेक्टर के अनुरोध पर एनडीआरएफ की विशेष टीमें मौके पर भेजी गईं।
पुणे (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने बताया कि भारी बारिश के कारण पुणे-सोलापुर हाईवे का एक हिस्सा इंदापुर के पास दो घंटे तक जलमग्न रहा, जिससे यातायात रुक गया। बाद में पानी कम होने पर रास्ता खोला गया। इंदापुर के करीब 70 गांवों और बारामती के लगभग 150 घरों में पानी घुस गया। प्रशासन को तुरंत लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा।
बारामती में बारिश से 19 घरों को नुकसान पहुंचा है। कटेवाड़ी गांव में एक घर में फंसे सात लोगों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं जलोची गांव में नाले में फंसे एक शख्स रूपेश सिंह को फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ ने बताया कि कारा नदी (बारामती) और नीरा नदी (इंदापुर) के बढ़ते जलस्तर ने स्थिति को और गंभीर बना दिया था।
एनडीआरएफ ने बताया कि नहरों में दरार और भारी जलभराव के कारण टीमों की तैनाती ज़रूरी हो गई थी। बारामती और इंदापुर में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यूनिट मुख्यालय से रवाना की गई इन टीमों में गोताखोर, डीप डाइविंग सेट, मेडिकल फर्स्ट रिस्पॉन्स किट और बाढ़ राहत उपकरण शामिल थे। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।