पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में मंगलवार सुबह से हो रही जोरदार बारिश ने मौसम विभाग को भी अलर्ट कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुणे के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। शहर के कई हिस्सों में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। पुणे के साथ-साथ सतारा, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भी अगले तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, रायगढ़ और रत्नागिरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। वहीं, पुणे और सतारा के घाट इलाकों में आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। सुबह 10:40 बजे जारी किए गए अलर्ट में यह कहा गया कि अगले तीन घंटे इस इलाके के लिए काफी अहम रह सकते हैं।
पुणे के शिवाजीनगर इलाके में पिछले 24 घंटों में 6.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन दिन चढ़ते ही बारिश का जोर और बढ़ गया। स्वारगेट, वानवड़ी, बावधन, सिंहगढ़ रोड, बाणेर-पाषाण और पिंपरी-चिंचवड़ इलाकों में भी तेज बारिश हुई। वहीं, जिले के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई — कुरवंडे में 96.5 मिमी, भोर में 56.5 मिमी, तालेगांव में 17 मिमी और निमगिरी में 15.5 मिमी बारिश हुई।
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवाजीनगर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हुमिडिटी यानी नमी 80 से 92 प्रतिशत तक बनी रह सकती है। हडपसर सबसे गर्म इलाका रहेगा जहां न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि भोर सबसे ठंडा रहेगा — 20.7 डिग्री तापमान के साथ।