पुणे न्यूज डेस्क: पुणे के पास से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बुधवार सुबह एक प्राइवेट फर्म की मिनीबस में आग लगने से चार कर्मचारियों की जान चली गई। ये हादसा हिंजेवाड़ी इलाके में करीब साढ़े 7 बजे हुआ, जब कर्मचारी ऑफिस जा रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ लोग बस के अंदर ही फंस गए और बाहर निकल नहीं पाए। बताया जा रहा है कि बस के पीछे की ओर मौजूद इमरजेंसी गेट खुल नहीं पाया, जिससे हालात और बिगड़ गए।
हिंजेवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात ने बताया कि जैसे ही आग लगने का एहसास हुआ, चार कर्मचारी तुरंत बस से उतरने में सफल रहे। लेकिन पीछे बैठे कुछ कर्मचारियों ने इमरजेंसी गेट से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा न खुलने की वजह से वे बाहर नहीं निकल पाए। इस बीच आग ने तेजी से पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बचाव के प्रयास नाकाम रहे।
पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के एक दमकल अधिकारी ने जानकारी दी कि आग बस के आगे के हिस्से से शुरू होकर तेजी से पीछे की ओर फैली। इससे अंदर फंसे लोगों को भागने का मौका ही नहीं मिला। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक चार कर्मचारियों की जान जा चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।