पुणे न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने पुणे के बालेवाड़ी इलाके में स्थित एक ब्लिंकिट डार्क स्टोर—'एनर्जी डार्कस्टोर सर्विसेज'—को सील कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह स्टोर वैध खाद्य लाइसेंस के बिना चलाया जा रहा था। जांच के दौरान कई अन्य अनियमितताएं भी सामने आईं, जिसके चलते तुरंत प्रभाव से यह कार्रवाई की गई। इस फैसले का असर वहां काम करने वाले करीब 40 डिलीवरी पार्टनर्स पर पड़ा है, जिन्हें अब दूसरे स्टोर्स में शिफ्ट कर दिया गया है।
स्टोर के अचानक बंद होने से डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक डिलीवरी पार्टनर ने बताया कि पहले वो बालेवाड़ी से रोजाना 40 से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करता था, लेकिन अब उसे ऐसी जगह भेजा गया है जहां की सड़कों और इलाकों से वह अनजान है। इससे ऑर्डर पहुंचाने में देरी होती है और कई ग्राहक ऑर्डर कैंसिल कर देते हैं।
एक अन्य डिलीवरी पार्टनर ने चिंता जताते हुए बताया कि रोज़ का टार्गेट पूरा न होने से उनकी महीने भर की कमाई पर असर पड़ता है। कई लोग होम लोन और EMI जैसे खर्चों में फंसे हैं, ऐसे में ऑर्डर कम मिलना आर्थिक रूप से भारी पड़ रहा है। नए स्टोर्स में काम शुरू करने पर पहले से मौजूद डिलीवरी पार्टनर्स की नाराज़गी का भी सामना करना पड़ रहा है।
पुणे के बानर इलाके में तो विरोध इतना बढ़ गया कि कुछ पुराने डिलीवरी कर्मियों ने हड़ताल तक की धमकी दे दी। विरोध के चलते नए पार्टनर्स को दिन में मुश्किल से 20 डिलीवरी करने का मौका मिल रहा है, जो पहले 35-40 हुआ करता था। डिलीवरी पार्टनर्स को उम्मीद है कि जल्द ही लाइसेंस से जुड़ी दिक्कतें सुलझेंगी और उनकी जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटेगी।