पुणे न्यूज डेस्क: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से जल्द ही समर सीजन में नए शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। 30 मार्च से रायपुर, जबलपुर और पुणे के लिए सीधी फ्लाइट्स का संचालन शुरू होगा, जिससे इन शहरों के लिए यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे। वहीं, 31 मार्च से रायपुर से होकर विशाखापटनम तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। विमान कंपनियों ने इन उड़ानों की घोषणा कर दी है और बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
इंदौर एयरपोर्ट पर अभी रोजाना 92 से 98 उड़ानें संचालित हो रही हैं, लेकिन समर सीजन में यह संख्या और बढ़ सकती है। एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 अप्रैल से नॉर्थ गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी, जिससे यात्रियों को सीधा विकल्प मिलेगा। अभी तक साउथ गोवा पहुंचने के बाद नॉर्थ गोवा जाना पड़ता था, लेकिन अब दोनों एयरपोर्ट्स के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध होगी। इसी तरह, एयर इंडिया एक्सप्रेस पुणे के लिए भी नई उड़ान शुरू करने जा रही है, जो दिल्ली से इंदौर होते हुए पुणे जाएगी।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एमपीसीजी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के मुताबिक, इन नई उड़ानों से यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। खासकर जबलपुर और रायपुर के लिए दो-दो उड़ानें मिलने से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के सचिव अमित नवलानी ने बताया कि जबलपुर के लिए अब दोपहर की सीधी उड़ान भी शुरू होगी, जिससे यात्रियों के पास ज्यादा ऑप्शन होंगे। रायपुर की दूसरी उड़ान से विशाखापटनम तक सीधी कनेक्टिविटी मिलने से यात्रा और भी आसान हो जाएगी।