पुणे न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधान परिषद सदस्य योगेश तिलेकर के रिश्तेदार सतीश वाघ की सोमवार को पुणे में अज्ञात लोगों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई है जब राज्य में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। सतीश वाघ (55) को सुबह की सैर के दौरान हडपसर इलाके के शेवालवाड़ी चौक के पास चार-पांच अज्ञात लोगों ने एक एसयूवी में जबरन बैठा लिया था।
पुलिस ने तुरंत वाघ की तलाश के लिए कई टीमें बनाई, लेकिन कुछ घंटों बाद उनका शव पुणे-सोलापुर हाईवे पर यवत के पास मिला, जो अपहरण स्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने बताया कि शव पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने यह भी बताया कि वाघ के परिवार को अब तक किसी प्रकार की फिरौती की कॉल नहीं आई है और ना ही परिवार ने किसी पर शक जताया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वाघ खेती के शौकीन थे और शेवालवाड़ी के पास उनका एक होटल भी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।