पुणे न्यूज डेस्क: iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले Apple ने भारत में अपने चौथे रिटेल स्टोर का ऐलान कर दिया है। यह नया स्टोर पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित KOPA मॉल में बनाया गया है और इसे 4 सितंबर दोपहर 1 बजे से ग्राहकों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी मुंबई और दिल्ली में अपने स्टोर्स खोल चुकी है और जल्द ही बेंगलुरु में भी नया स्टोर शुरू करने जा रही है।
मंगलवार, 26 अगस्त को स्टोर की बैरिकेडिंग हटाई गई, जिसमें इसके डिजाइन की खास झलक दिखाई दी। Apple के अनुसार, इस स्टोर का डिजाइन भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है। इसमें रंग-बिरंगे और आकर्षक फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो ग्राहकों को खास अनुभव देंगे। कंपनी का कहना है कि पुणे और बेंगलुरु स्टोर पर ग्राहक न केवल प्रोडक्ट्स देख और खरीद पाएंगे, बल्कि Apple विशेषज्ञों और क्रिएटिव टीम से गाइडेंस भी ले सकेंगे।
स्टोर में ‘Apple Sessions’ भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लोग फोटोग्राफी, म्यूजिक, आर्ट और कोडिंग जैसी स्किल्स सीख सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्टोर ग्लोबल डिजाइन और कस्टमर एक्सपीरियंस के मानकों पर तैयार किया गया है। लगभग 10,000 वर्ग फीट में फैला यह स्टोर KOPA मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित होगा।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से आए Apple अधिकारी भी लॉन्च इवेंट में शामिल होंगे। बता दें कि Apple का तीसरा स्टोर 2 सितंबर को बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में खुलने वाला है। भारत में Apple ने अपना पहला स्टोर 2022 में मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में लॉन्च किया था, जिसका उद्घाटन CEO टिम कुक ने किया था।