पुणे न्यूज डेस्क: पुणे एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़े पैमाने पर ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की गई, जिसमें यह परखा गया कि अगर टर्मिनल भवन पर आतंकवादी हमला हो जाए तो स्थिति को कैसे संभाला जाए। अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास आतंकवाद-रोधी आपात योजना (CTCP) के तहत किया गया।
इस ‘मॉक ड्रिल’ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), राज्य पुलिस, बम निरोधक एवं निपटान दस्ता (BDDS), भारतीय वायुसेना (IAF), आव्रजन अधिकारी और विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों सहित 258 कर्मी शामिल हुए। अभ्यास हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में हुआ, जहां नकली घटनाक्रम के तहत चार आतंकवादी हथियार और विस्फोटक लेकर एक वाहन से आए और टर्मिनल भवन पर हमला करने की कोशिश की।
मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) के तहत सभी एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की। BDDS टीम ने विस्फोटकों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय किया, जबकि सुरक्षा बलों ने चार नकली आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पूरे ऑपरेशन में सभी एजेंसियों का समन्वय और तत्परता परखी गई।
अधिकारियों के अनुसार, यह अभ्यास उच्च खतरे की स्थितियों में विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल सुधारने, मौजूदा आकस्मिक योजनाओं और SOP की प्रभावशीलता जांचने तथा सुरक्षा बलों के आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में अहम कदम साबित हुआ।