पुणे न्यूज डेस्क: मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे-सतारा राजमार्ग पर एक एयर कंडीशंड बस में आग लग गई, जिससे उसमें सवार लगभग 30 यात्री बड़ी मुश्किल से बच पाए। अधिकारियों के अनुसार, बस का बायां पिछला टायर फटने के बाद आग लगी। यह घटना दोपहर लगभग 1:50 बजे हुई, जब राज्य परिवहन की 'शिवशाही' बस सतारा शहर के पास वधेफाटा में स्वर्गेट-सांगली मार्ग पर यात्रा कर रही थी।
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि बस में चालक दल के दो सदस्यों के साथ 30 यात्री सवार थे, और सभी सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा, "आग से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।" रिपोर्ट के मुताबिक, बस को लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एमएसआरटीसी देश के सबसे बड़े सार्वजनिक परिवहन निगमों में से एक है और इसके पास 15,000 से ज्यादा एसी और नॉन-एसी बसें हैं। राज्य की बसों में रोजाना 60 लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं।