पुणे न्यूज डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है और पुणे में भी इस मौके पर खास तैयारी हुई। पुणे के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने सभी नागरिकों की ओर से पीएम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि शहर में अयोध्या और वाराणसी की तर्ज पर एक शानदार ड्रोन शो आयोजित होगा, जो पुणे की सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को रोशनी के जरिए दिखाएगा।
मोहोल ने कहा कि पीएम मोदी ने बीते 11 सालों में देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है और 2047 तक विकसित भारत का सपना दिया है। इसी संदेश को दिखाने के लिए पुणे में ड्रोन लाइट शो होगा। लगभग 1000 ड्रोन से तैयार किया गया यह 3डी शो करीब 45 मिनट तक चलेगा और इसे 4 किलोमीटर के दायरे से देखा जा सकेगा। बारिश के कारण यह कार्यक्रम एक दिन टल गया था लेकिन अब शाम को आयोजित होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत की है। इसके तहत वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों के लिए विशेष कैंप और "एक पेड़ मां के नाम" जैसी पहलें हो रही हैं। पुणे में युवा मोर्चा की ओर से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है और एसपी कॉलेज मैदान पर कई कार्यक्रम पहले ही हो चुके हैं। दिव्यांगों के लिए आयोजित कैंप में 1000 से ज्यादा लोगों को 2000 से अधिक जरूरी वस्तुएं दी गईं।
मोहोल ने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी फोन कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। यह इस बात का सबूत है कि मोदी वैश्विक स्तर पर कितने प्रभावशाली नेता हैं। देश की अर्थव्यवस्था को चौथे नंबर तक पहुंचाने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का संदेश देने को उन्होंने पीएम की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।