पुणे न्यूज डेस्क: पुणे एयरपोर्ट परिसर में तेंदुए की हलचल से हड़कंप मच गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ रनवे के पास देखा गया। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए पिंजरे और जाल बिछाए गए हैं, जबकि संभावित एंट्री पॉइंट्स सील कर दिए गए हैं। जल्द ही तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, यह पहला मौका नहीं है जब तेंदुआ एयरपोर्ट के आसपास देखा गया हो। अप्रैल में भी वह एयरपोर्ट सीमा से करीब 800 मीटर दूर नजर आया था। तब से वन विभाग की टीम लगातार निगरानी में है। मई में जाल बिछाया गया लेकिन तेंदुआ पिंजरे में घुसकर मुर्गी पकड़ने के बाद भी भाग निकला। अब जुलाई में उसकी फिर से मौजूदगी सीसीटीवी में कैद हुई है, जिससे साफ हुआ कि वह अब भी इलाके में घूम रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी, वायुसेना, वन विभाग और पुणे नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में यह भी बताया गया कि एयरपोर्ट के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में बस्तियों और इमारतों के फैलाव से कचरा निस्तारण की समस्या बढ़ गई है, जिसकी वजह से जंगली जानवर भोजन की तलाश में बाहर आ रहे हैं।
मंत्री ने साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। फिलहाल एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी है और वन विभाग की टीमें तेंदुए की तलाश में जुटी हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।