पुणे न्यूज डेस्क: पुणे के हिंजेवाड़ी आईटी पार्क को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक बयान सामने आते ही हलचल मच गई है। उन्होंने दावा किया है कि यह पूरा आईटी हब पुणे से बेंगलुरु और हैदराबाद की ओर शिफ्ट हो रहा है। पिंपरी चिंचवाड़ में नगर निगम कार्यों के निरीक्षण के दौरान उनका यह बयान सामने आया, जिसका वीडियो अब वायरल हो चुका है। पवार ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से राज्य को भारी नुकसान हो रहा है।
अजित पवार ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय सरपंच गणेश जांभुलकर से तीखी बातचीत की और पूछा कि क्या उन्हें इस बात की परवाह भी है कि इतना बड़ा आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर महाराष्ट्र से बाहर जा रहा है? उन्होंने कहा, "हम बर्बाद हो रहे हैं और आप खामोश बैठे हैं।" पवार इलाके में जलभराव और बुनियादी समस्याओं की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे और स्थानीय लोगों की शिकायतें भी सुनीं।
राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क, जो 2800 एकड़ में फैला है और जिसमें 800 से ज्यादा कंपनियां स्थित हैं, अब मानसून के दौरान वाटर पार्क जैसा बन गया है। जगह-जगह जलभराव से कामकाज ठप हो गया है। आईटी कंपनियों को हो रहे नुकसान के चलते पवार ने कहा कि ऐसी हालत रही तो ये कंपनियां महाराष्ट्र छोड़ देंगी। पिंपरी चिंचवाड़ जैसे इलाके, जो आईटी हब का हिस्सा हैं, वहां की अव्यवस्थाओं ने निवेशकों को हतोत्साहित किया है।
इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग अवैध निर्माण पर कार्रवाई न करने की मांग लेकर पवार से मिलने पहुंचे। इस पर उपमुख्यमंत्री भड़क गए और साफ कहा कि "आप जो कहेंगे, वो मैं सुनूंगा, लेकिन करूंगा वही जो ज़रूरी है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है और उसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।