पुणे न्यूज डेस्क: हाजीपुर जंक्शन स्टेशन से चोरी हुआ सात महीने का बच्चा आखिरकार पुणे से बरामद कर लिया गया है। इस बच्चे को एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ भागने के बाद चुराया था। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने कई दिन की मेहनत और जांच के बाद पुणे स्टेशन से मासूम को सकुशल बरामद कर मां के हवाले कर दिया। यह घटना 18 जून को हुई थी जब एक दंपती अपनी बच्ची के साथ प्लेटफॉर्म पर सो रहे थे।
छपरा के दया छपरा गांव की रहने वाली महिला पहले भी कई बार प्रेमी के पास पुणे भाग चुकी थी, लेकिन उनके पास खुद का बच्चा न होने की वजह से किराए पर घर नहीं मिल पा रहा था। इसी वजह से उसने प्रेमी के कहने पर मासूम को चुरा लिया और ट्रेन से लेकर पुणे पहुंच गई। प्रेमी कोपा गांव का निवासी है और दोनों वहां एक साथ रह रहे थे।
बच्चा चोरी की जानकारी मिलते ही हाजीपुर स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें महिला एक बच्चे को गोद में लेकर स्टेशन से बाहर जाती दिखी। इसके बाद पुलिस ने टेंपो स्टैंड पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि महिला ने रिजर्व टेंपो से पटना के लिए सफर किया था। सुरागों की कड़ियां जुड़ती गईं और पुलिस को आखिरकार एक अहम सबूत मिला।
हाजीपुर स्टेशन पर जांच के दौरान एक लावारिस बैग से डॉक्टर की पर्ची और उस पर लिखा मोबाइल नंबर मिला। इसी नंबर के जरिए पुलिस महिला तक पहुंची और उसे ट्रेस कर पुणे से गिरफ्तार कर लिया। बच्चा सुरक्षित मिलने के बाद उसे मां को सौंप दिया गया है, और पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।