पुणे न्यूज डेस्क: पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 22 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल युवती ने एक डिलीवरी एजेंट पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उसने पुलिस को बताया कि डिलीवरी एजेंट जबरदस्ती घर में घुस आया, उस पर कैमिकल छिड़का, और फिर बेहोश कर रेप किया। इतना ही नहीं, उसने फोटो खींचकर धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वो तस्वीरें वायरल कर देगा।
पुलिस ने जैसे ही जांच शुरू की, मामला धीरे-धीरे उलझता गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और पता चला कि जो शख्स आरोपी बताया जा रहा था, वो असल में युवती का दोस्त था। वीडियो में वह बिना किसी जोर-जबरदस्ती के युवती के घर जाता दिखा और युवती खुद उसे पहचानने से इनकार कर रही थी।
जांच में यह भी सामने आया कि जिस स्प्रे और तस्वीरों की बात की जा रही थी, वो पूरी तरह से बनावटी थी। युवती ने खुद तस्वीरें ली थीं और फिर एडिटिंग कर दोस्त का चेहरा छुपा दिया था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कथित आरोपी ने जबरन घर में घुसने या किसी तरह की हिंसा करने जैसी कोई हरकत नहीं की थी।
पुलिस के सामने जब सच्चाई आई, तो महिला ने अपनी गलती स्वीकार की। उसने कहा कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है और इसी वजह से उसने झूठी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अब पूरे मामले की तह में जाकर देख रही है कि झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के पीछे असली मंशा क्या थी।