पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में एक आईटी कंपनी में काम करने वाली 22 साल की युवती के साथ दुष्कर्म की घटना ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपी ने कूरियर बॉय बनकर युवती के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। खास बात यह है कि पुलिस के पास आरोपी की तस्वीर मौजूद होने के बावजूद 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस बीच राजनीति भी तेज हो गई है।
एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आरोपी की इतनी हिम्मत है कि उसने पीड़िता के मोबाइल से सेल्फी लेकर धमकी दी कि वह दोबारा लौटेगा। रोहित ने गृहमंत्री अमित शाह से राज्य की कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की अपील की। वहीं, शिवसेना एमएलसी डॉ. नीलम गोरहे ने भी इस घटना को शर्मनाक बताते हुए बड़ी हाउसिंग सोसायटियों में कड़ी सुरक्षा और विजिटर मॉनिटरिंग SOP लागू करने की मांग की है।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसे किसी तरह बेहोश कर दिया था। युवती को करीब 8:30 बजे होश आया और उसने परिजनों को फोन कर पूरी जानकारी दी। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने युवती के फोन से उसका फोटो लिया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वो तस्वीरें वायरल कर देगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 64, 77 और 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस अभी जांच में जुटी है और यह भी पता कर रही है कि क्या आरोपी सच में किसी कूरियर कंपनी का कर्मचारी था या जान पहचान में था। सोसायटी में लगे सीसीटीवी और विजिटर लॉग ऐप की जांच की जा रही है। इस घिनौनी वारदात के बाद पुणे की हाउसिंग सोसायटियों में रह रहे लोगों के मन में डर का माहौल बन गया है।