पुणे न्यूज डेस्क: बिहार के सीतामढ़ी जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में पुणे साइबर सेल ने सीतामढ़ी के महादेवपट्टी गांव में छापेमारी कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी सलीम अंसारी, जो रज्जाक अंसारी का बेटा है, खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगी करता था। पुणे साइबर सेल ने परिहार थाने की पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
सीबीआई अधिकारी बनकर इंजीनियर को बनाया शिकार
गिरफ्तार आरोपी ने महाराष्ट्र के पुणे निवासी एक कंप्यूटर इंजीनियर सोमनाथ चटर्जी को वीडियो कॉल कर खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। उसने मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने का डर दिखाकर सोमनाथ को बहकाया। कॉल के दौरान आरोपी वर्दी और अन्य प्रमाण दिखाकर खुद को असली अधिकारी साबित करने की कोशिश करता था। इस काम में उसका एक और साथी भी शामिल था, जो वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी बनकर पीड़ित से बात करता था।
कोर्ट के नाम पर मांगे पैसे
आरोपियों ने वीडियो कॉल के जरिए पीड़ित को एक फर्जी कोर्ट अकाउंट नंबर दिया और कहा कि इस खाते में अपने सारे पैसे ट्रांसफर करें। उन्होंने दावा किया कि 24 घंटे में पैसे वापस मिल जाएंगे। डर के मारे सोमनाथ ने ठगों की बात मान ली और पैसे ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, ठगी करने के बाद आरोपी ज्यादा दिन तक पुलिस की नजरों से बच नहीं सके।
पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच के दौरान महाराष्ट्र की पुणे साइबर सेल को आरोपियों की लोकेशन सीतामढ़ी के महादेवपट्टी गांव में मिली। इसके बाद पुणे पुलिस ने परिहार थाना पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और सलीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। परिहार थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया कि न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद आरोपी को पुणे ले जाया गया है। इससे पहले भी सीतामढ़ी से कई साइबर ठगी के मामले सामने आ चुके हैं, जो यहां के युवाओं की इस तरह की गतिविधियों में संलिप्तता को दिखाता है।