पुणे न्यूज डेस्क: पुणे पुलिस ने एमएसआरटीसी स्वर्ग gate बस डिपो में महिला से रेप मामले में 893 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। यह घटना 25 फरवरी की सुबह हुई थी, जब 26 साल की महिला से एक खाली खड़ी बस में रेप किया गया। आरोपी का नाम दत्तात्रेय गाडे है, जो पहले से कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।
पुलिस के मुताबिक, महिला सतारा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी गाडे खुद को कंडक्टर बताकर उसके पास आया। मदद के बहाने वह महिला को एक अंधेरी, बंद बस में ले गया और दरवाजे बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। यह पूरी घटना स्वर्ग gate बस डिपो में हुई थी।
पुलिस ने बताया कि चार्जशीट को मजबूत बनाने के लिए उसमें शारीरिक, जैविक, तकनीकी, परिस्थितिजन्य और वैज्ञानिक सबूत शामिल किए गए हैं। इसमें मेडिकल, साइबर, साउंड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद ली गई। चार्जशीट में 82 गवाहों के बयान भी दर्ज हैं। आरोपी को शिरूर तहसील के गुनाट गांव के पास एक खेत से डॉग स्क्वॉड और ड्रोन की मदद से गिरफ्तार किया गया।