पुणे न्यूज डेस्क: एक चौंकाने वाले मामले में पुणे की एक महिला सरकारी कर्मचारी ने अपने ही पति पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि उसका पति, जो खुद भी सरकारी अफसर है, ने बेडरूम और बाथरूम में छुपे कैमरे लगाकर उनकी प्राइवेट मूवमेंट रिकॉर्ड की और फिर इन्हीं वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया। महिला का कहना है कि ससुराल वालों ने कार की EMI के लिए डेढ़ लाख रुपये मायके से मंगवाने का दबाव भी बनाया, और जब पैसा नहीं मिला तो मारपीट की गई।
पीड़िता की शिकायत पर अंबेगांव थाने में पति, सास, तीन ननदों और दो ननदोइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं जैसे धारा 85 (ससुराल पक्ष की क्रूरता), 115 (चोट पहुंचाना), और 351 (धमकी देना) के तहत केस दर्ज हुआ है। महिला का आरोप है कि यह उत्पीड़न 2020 से चल रहा था और उसके पति ने उसके हर कदम पर नजर रखने के लिए तकनीक का ग़लत इस्तेमाल किया।
महिला ने कहा कि यह ब्लैकमेलिंग और हिंसा सिर्फ पति की नहीं, बल्कि पूरे ससुराल पक्ष की मिलीभगत से की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने इस गंदी हरकत में उसका साथ दिया और जब पैसे नहीं मिले तो उन्होंने मिलकर मारपीट भी की। फिलहाल पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन छुपे कैमरों से मिले फुटेज और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है।
यह मामला केवल एक घरेलू विवाद नहीं, बल्कि निजता के हनन और तकनीकी दुरुपयोग की भयावह मिसाल बन गया है। एक सरकारी अफसर द्वारा की गई इस हरकत ने समाज में रिश्तों के भरोसे को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। पुलिस की जांच से आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।