पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने वाली 22 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल के खिलाफ पुलिस ने असंज्ञेय अपराध दर्ज किया है। इस मामले में महिला ने तीन जुलाई को शिकायत दी थी कि एक कंपनी प्रतिनिधि उसके फ्लैट में घुस आया और स्प्रे कर उसे बेहोश कर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने फोन से सेल्फी लेकर धमकाने का भी आरोप लगाया था।
लेकिन पुलिस जांच में मामला पूरी तरह पलट गया। जांच में सामने आया कि आरोपी युवक महिला का परिचित था और उसकी सहमति से ही फ्लैट में आया था। न तो जबरन घुसने की बात सही निकली और न ही स्प्रे का इस्तेमाल हुआ। दुष्कर्म की बात भी झूठी पाई गई।
इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ गलत जानकारी देने और पुलिस को गुमराह करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि फोन चैट, घटनाओं का क्रम और महिला के व्यवहार से साफ हुआ कि आरोप झूठे थे और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई थी।