पुणे न्यूज डेस्क: राजमहल थाना क्षेत्र की एक युवती से जुड़े ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म के मामले में राधानगर थाना की पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए आरोपी एजाबुल शेख को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर राधानगर लाकर बुधवार को न्यायिक हिरासत में राजमहल जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए दी।
मामले की शुरुआत 6 अप्रैल को हुई थी जब पीड़िता ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि नूहुरदी टोला निवासी एजाबुल शेख ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर न सिर्फ ब्लैकमेल किया बल्कि पैसे भी ऐंठे और दुष्कर्म किया। इस आधार पर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान की जिम्मेदारी एसआई हसनैन अंसारी को सौंपी थी।
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शुरुआत में एजाबुल कोल्हापुर में छिपा था, लेकिन पुलिस की भनक लगने पर वह ठिकाना बदलकर पुणे पहुंच गया। गुप्त सूचना मिलने के बाद राधानगर पुलिस की टीम ने डेक्कन थाना पुलिस के सहयोग से पुणे में दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया। उसे वहां के कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड लाया गया।
गिरफ्तारी टीम में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, एसआई हसनैन अंसारी, एसटी-एससी थाना प्रभारी सन्नी डेविड बारा, आरक्षी गोपी पासवान और तकनीकी शाखा के अधिकारी शामिल थे। यह दूसरी बार है जब एसआई हसनैन अंसारी ने महाराष्ट्र से गंभीर मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है — इससे पहले 5 मई को उन्होंने एक अन्य दुष्कर्म आरोपी को पूर्वी मुंबई से गिरफ्तार किया था।