पुणे न्यूज डेस्क: पुणे शहर के बाणेर और विमानतल इलाकों में चल रहे दो लग्जरी स्पा सेंटरों पर पुलिस ने जब छापा मारा, तो एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ। लंबे समय से संदेह के घेरे में चल रहे इन स्पा में देह व्यापार का गोरखधंधा स्पा थेरेपी की आड़ में चल रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई में कुल 18 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 10 विदेशी महिलाएं हैं।
पहली रेड बाणेर इलाके के एक हाई-प्रोफाइल स्पा सेंटर पर की गई, जहां से दो लड़कियों को छुड़ाया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि यहां आने वाले ग्राहकों से थेरेपी के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी और बाद में उन्हें सेक्स सर्विस ऑफर की जाती थी। इस मामले में स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज कर लिया गया है।
वहीं दूसरी कार्रवाई विमानतल इलाके के एक चर्चित स्पा सेंटर पर की गई, जहां 16 महिलाओं को बचाया गया। इनमें 10 विदेशी और 6 भारतीय थीं। पुलिस को इस मामले में जगह किराए पर देने वाले व्यक्ति की भूमिका भी संदिग्ध लगी, जिस पर केस दर्ज किया गया है। इस स्पा से दो नाबालिग लड़कियां भी रेस्क्यू की गई हैं, जो जबरदस्ती इस रैकेट में धकेली गई थीं।
इस मामले में पुलिस ने खराड़ी इलाके की 28 वर्षीय अनुराधा उर्फ किरण बाबूराव आडे को गिरफ्तार किया है। उस पर POCSO एक्ट, PITA एक्ट और IPC की कई धाराओं में केस दर्ज है। पुणे पुलिस ने बाणेर और विमानतल थानों में अलग-अलग FIR दर्ज कर स्पेशल टीम तैनात कर दी है, जो इस रैकेट से जुड़े बाकी नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।