पुणे न्यूज डेस्क: पुणे की लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनौली को कोलकाता पुलिस ने एक विवादित वीडियो के चलते गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर डाले गए एक वीडियो में धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं। ये वीडियो वायरल होते ही मामला गरमाया और कोलकाता के गार्डनरीच थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस के मुताबिक, शर्मिष्ठा वीडियो पोस्ट करने के बाद अपने परिवार के साथ गायब हो गई थीं, जिससे उसे नोटिस नहीं दिया जा सका। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट मांगा, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। इसके बाद शुक्रवार रात को कोलकाता पुलिस की टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम में उसकी लोकेशन ट्रेस करके उसे हिरासत में ले लिया।
सूत्रों की मानें तो वीडियो के वायरल होने के बाद शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर बिना शर्त माफी भी मांगी थी और वीडियो समेत सभी पोस्ट हटा दिए थे। लेकिन कोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस वीडियो से इलाके में तनाव बढ़ गया था, इसलिए मामले को हल्के में नहीं लिया गया। अब शर्मिष्ठा को कोलकाता लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा और यह जांच भी की जा रही है कि कहीं इस वीडियो के पीछे कोई साजिश या सोची-समझी योजना तो नहीं थी।