पुणे न्यूज डेस्क: पुणे की क्राइम ब्रांच ने शनिवार देर रात एक स्टूडियो अपार्टमेंट में रेव पार्टी पर छापा मारते हुए एनसीपी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। इस पार्टी में दो महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने मौके से गांजा, शराब, हुक्का और अन्य नशीली सामग्री जब्त की। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 29 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
इस गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। एकनाथ खडसे ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार देने की आशंका जताई है और जांच की मांग की है। वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह छापा उन लोगों को चेतावनी है, जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं। बता दें कि प्रांजल खेवलकर, खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति हैं, जो एनसीपी (SP) की महिला प्रदेश अध्यक्ष हैं।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें पुणे के खराड़ी इलाके में स्थित स्टूडियो अपार्टमेंट में पार्टी चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि सभी मेहमान नशे की हालत में थे। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। प्रांजल का नाम पहले राजनीति से दूर ही रहा है, वे रियल एस्टेट और इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े हैं। साथ ही उनके नाम से चीनी, ऊर्जा और ट्रैवल सेक्टर की कंपनियां भी दर्ज हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी खडसे परिवार चर्चा में रहा है। इसी साल मार्च में खडसे की बहू रक्षा खडसे की बेटी के साथ एक मेले में छेड़छाड़ हुई थी, जिसकी रिपोर्ट रक्षा ने खुद दर्ज कराई थी। अब दामाद की गिरफ्तारी से खडसे परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, जिससे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।