पुणे न्यूज डेस्क: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन चक्र-V’ के तहत देशभर में साइबर-एनेबल्ड फाइनेंशियल क्राइम्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान मुंबई, पुणे, नासिक, दिल्ली, हिसार और लखनऊ समेत कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
CBI के मुताबिक, यह छापेमारी एक संगठित ठगी के मामले में की गई जिसमें लोगों को एक फर्जी मोबाइल ऐप और व्हाट्सऐप ग्रुप्स के जरिए झांसे में लेकर ठगा गया। आरोपियों ने लोगों को नामी कंपनियों के शेयर सस्ते दामों पर देने का झूठा वादा किया और उनसे निवेश के नाम पर पैसे ठग लिए। इसके बाद आरोपियों ने सारा पैसा हड़प लिया, जिससे आम जनता को भारी नुकसान हुआ।
जांच एजेंसी ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपियों के ठिकानों से कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनसे इस फ्रॉड की पूरी योजना और तरीका सामने आया है। इस ठगी को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था, जिससे मासूम निवेशक आसानी से शिकार बनते चले गए।
गिरफ्तार किया गया व्यक्ति प्रतीक तनपुरे बताया गया है जो कि कल्याण का रहने वाला है। वह साइबर अपराधियों को पहले से चालू किए गए सिम कार्ड और म्यूल बैंक अकाउंट्स मुहैया कराता था, जिससे उनकी गैरकानूनी गतिविधियां आसानी से चलती थीं। CBI ने उसके पास से भी भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। ऑपरेशन चक्र-V का मकसद ऐसे साइबर क्राइम सिंडिकेट्स और उनके पीछे की पूरी सप्लाई चेन को जड़ से खत्म करना है।