पुणे न्यूज डेस्क: पिंपरी से शिरगांव जा रहे ऑटो रिक्शा चालक पर रविवार सुबह एक शख्स ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि ड्राइवर ने उसकी बताई जगह से कुछ मीटर आगे गाड़ी रोकी।
66 वर्षीय सुबाष चव्हाण, जो रहाटानी के रहने वाले हैं, इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए। उनके गले पर गंभीर चोट आई है। हमलावर मौके से फरार हो गया। देहूरोड पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, चव्हाण रविवार सुबह पिंपरी स्टेशन से सब्जी लेने जा रहे थे, तभी एक युवक ने शिरगांव तक छोड़ने के लिए उनसे रिक्वेस्ट की और 500 रुपये देने की पेशकश की। चव्हाण मान गए। रास्ते में निगड़ी के पुराने नाका पार करने के बाद युवक ने गाड़ी रोकने को कहा, लेकिन हाईवे पर स्पीड में होने के चलते चव्हाण तुरंत नहीं रोक पाए और कुछ आगे जाकर केन्द्रीय विद्यालय के पास वाहन रोका। इसी बात से गुस्साए युवक ने पहले गाली-गलौज की, फिर अचानक चाकू निकालकर चव्हाण पर हमला कर दिया और भाग निकला।
लहूलुहान चव्हाण खुद ही ऑटो चलाकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती हुए। अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मौके के आसपास सीसीटीवी नहीं मिला है और पुलिस अब हमलावर की तलाश कर रही है।