पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में एक AIIMS छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव AFMC (आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज) के हॉस्टल के बाथरूम में मिला, जिसके सीने में चाकू लगा हुआ था। यह घटना सोमवार सुबह की है। मृतक छात्र महाराष्ट्र के बीड का रहने वाला था और 8 से 11 मई तक AFMC में आयोजित 'सिलआउट्स' नामक सांस्कृतिक, खेल और साहित्यिक कार्यक्रम में भाग लेने आया था, जिसमें हर साल 100 से अधिक कॉलेजों के छात्र हिस्सा लेते हैं।
पुलिस के अनुसार, छात्र को रविवार को हॉस्टल से निकलना था, लेकिन वह बीड जाने वाली बस चूक गया, जिसके कारण उसे वहीं रुकना पड़ा। पुलिस को पता चला है कि छात्र डिप्रेशन में था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
वानोवरी पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सत्यजीत अदमाने ने बताया कि छात्र के माता-पिता सोमवार सुबह पुणे पहुंचे। अदमाने ने कहा, "छात्र के पिता एक डॉक्टर हैं और उन्होंने हमें बताया कि उनका बेटा डिप्रेशन का इलाज करवा रहा था। वह एक होनहार छात्र था। मौजूदा हालात को देखते हुए हम आत्महत्या की संभावना से इनकार नहीं कर सकते।"
पुलिस ने फिलहाल छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घटना के पीछे कोई और कारण तो नहीं था या किसी ने छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित तो नहीं किया था।