पुणे न्यूज डेस्क: जम्तारा 2 में नज़र आए अभिनेता और इंजीनियर सचिन चंदवाडे की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 वर्षीय सचिन ने जलगांव के पारोला स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्हें घर में पंखे से लटका पाया गया था।
जानकारी के अनुसार, सचिन को पहले उनके गांव उंदिर्खेड़े के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद परिवार ने उन्हें धुले के एक अस्पताल में शिफ्ट किया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद 24 अक्टूबर की रात करीब 1:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
जलगांव जिले के रहने वाले सचिन चंदवाडे दो अलग-अलग पेशों को संभाल रहे थे। वह पुणे के एक आईटी पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे, साथ ही अपने अभिनय के शौक को भी पूरा कर रहे थे। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें मराठी और हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहचान दिलाई थी।
कुछ दिन पहले ही सचिन ने अपनी आने वाली मराठी फिल्म ‘असुरवन’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस फिल्म में उन्होंने पूजा मोइली और अनुज ठाकरे के साथ मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म इसी साल रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब उनकी असमय मौत ने इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।