पुणे न्यूज डेस्क: पुणे में NCP अजित गुट के पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की रविवार रात हत्या कर दी गई। उन्हें पांच गोलियां मारी गईं। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, पुणे के नानापेठ के डोके तलीम इलाके में यह घटना रविवार शाम 8:30 बजे के आसपास घटी। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वर्चस्व विवाद के कारण आंदेकर की हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या के संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मीडिया के मुताबिक, आंदेकर की हत्या के लिए हमलावरों ने पहले से योजना बनाई थी। इलाके की लाइट्स बंद कर दी गई थीं, जिससे आंदेकर अकेले सड़क पर खड़े थे। हमलावर चाकू भी लेकर आए थे, लेकिन अब तक चाकू से हमले की कोई जानकारी नहीं मिली है।