पुणे न्यूज डेस्क: पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ इलाके से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है, जहां 18 वर्षीय संजय कुमार विनोदकुमार राजपूत ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को जांच में पता चला है कि उसने जहर खाकर अपनी जान दी। आत्महत्या से पहले संजय ने एक ऑडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने साफ कहा कि वो अपना मोबाइल तोड़ देगा ताकि कोई सबूत न बचे, और उसने जहर खा लिया है। उसने अपनी लोकेशन भी भेजी थी और कहा था कि उसकी बॉडी वहां से ले जाएं।
परिवार द्वारा 17 जून को देहूरोड थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और आखिरकार शनिवार को उसका शव घोरवड़ेश्वर की पहाड़ियों के नीचे मिला। उसके पास से जहरीली दवा की एक बोतल भी बरामद हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट हुआ है कि संजय कुमार की मौत ज़हर खाने से हुई है।
संजय अपने माता-पिता और दो बहनों के साथ रहता था। उसने आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए ऑडियो में अपनी बहनों की पढ़ाई की चिंता जताई और माता-पिता से कहा कि उन्हें आगे पढ़ाएं। साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह डिप्रेशन में नजर आ रहा है। यह वीडियो उसकी मानसिक स्थिति को बयां करता है।
जांच में यह बात भी सामने आई है कि संजय ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जहरीली दवा मंगवाई थी। पुलिस अब उसके फोन से मिले ऑडियो और वीडियो क्लिप्स की बारीकी से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की पूरी वजह स्पष्ट हो सके। मामला संवेदनशील है और पुलिस इससे जुड़े हर पहलू की पड़ताल कर रही है।