ताजा खबर
ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 1,000 विदेशी छात्रों के वीजा रद्द   ||    हिंदू विरोधी पूर्वाग्रह से निपटने के लिए स्कॉटलैंड ने उठाया बड़ा कदम, संसद में पेश किया ये प्रस्ताव   ||    अमेरिका के पूर्व सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या किसने की, जारी हुआ 10 हजार पन्नों का रिकॉर्ड   ||    अपने भाई के साथ 1 साल तक संबंध बनाती रही अमेरिकी युवती, तब महज 17 साल थी उम्र...खुलासा कर देगा हैरान   ||    कोविड-19 लैब-लीक थ्योरी को किसने दबाया? व्हाइट हाउस की नई वेबसाइट पर बड़ा खुलासा   ||    म्यांमार में फिर आया भूकंप, देर रात दो बार हिली धरती, घर छोड़कर भागे लोग, जानिए कितनी रही तीव्रता?   ||    पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे पर जानलेवा हमला, कर्नाटक में मारी गोली   ||    BECIL के पूर्व CMD को CBI ने किया गिरफ्तार, पिछले साल दर्ज हुई थी FIR; जानें क्या है पूरा मामला   ||    AIIMS और चंडीगढ़ PGI फैकल्टी एसोसिएशन ने दी चेतावनी, नहीं पूरी हुई मांग तो करेंगे प्रदर्शन   ||    आंधी-तूफान की चेतावनी, गरजेंगे बादल, गिरेंगे ओले; इन 22 राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें IMD का ले...   ||   

भोपाल में राज्यपाल से मिले केंद्रीय मंत्री सिंधिया, कहा विकास और प्रगति के मुद्दों पर हुई चर्चा, जानिए पूरा मामला

Photo Source :

Posted On:Wednesday, February 12, 2025

मुंबई, 12 फरवरी, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार शाम भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर सिंधिया का स्वागत करने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, कृष्णा घाड़गे पहुंचे। एयरपोर्ट से सिंधिया राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया चार इमली में स्थित पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के घर पहुंचे। यहां नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया का स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक चर्चा हुई। इसके बाद सिंधिया नरोत्तम के पड़ोसी राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के घर भी पहुंचे। यहां उन्होंने राजस्व मंत्री से बातचीत की। सिंधिया केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भी पहुंचे। यहां शिवराज ने दोनों बेटों की शादी का न्योता दिया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राज्यपाल से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है। बहुत दिनों से उनसे मिलने और चर्चा करने की मेरी जिज्ञासा थी। अनेक विकास और प्रगति के मुद्दों पर हमने चर्चा की। मोदी जी की मध्य प्रदेश के विकास पर सदैव विशेष रूचि रही हैं। बहुत बड़ी-बड़ी योजनाएं प्रधानमंत्री जी ने मध्य प्रदेश को दी है। केन बेतवा रिवर लिंक परियोजना हो 45000 करोड़ की, चंबल पार्वती काली सिंध सिंचाई की योजना हो 45000 करोड़ की। दोनों योजनाएं मध्य प्रदेश के 8 से 10 जिलों को प्रभावित करती हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के अगुवाई में इन्वेस्टर मीट मध्य प्रदेश में आयोजित हो रही है। इसका फायदा मध्य प्रदेश के एक-एक जन-जन को मिलेगा। निवेशकों को भी मध्य प्रदेश के प्रति विश्वास होगा इसको मुझे विश्वास है ।

बीजेपी के संगठन चुनाव में 65 हजार बूथ समितियों का गठन हो चुका है। अब तक 1300 मंडल अध्यक्षों में से करीब 11सौ मंडल अध्यक्षों के चुनाव हो चुके हैं। सभी 62 जिला अध्यक्षों के चुनाव हो चुके हैं। अब सबकी नजरें प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर टिकी हुई हैं। सिंधिया की भोपाल में नरोत्तम से हुई मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों की रेस में डॉ. नरोत्तम मिश्रा का नाम भी शुमार है। इससे पहले सोमवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी नरोत्तम के घर पहुंचकर चर्चा की थी।

प्रदेश अध्यक्ष की सरगर्मी के बीच सिंधिया से हुई मुलाकात पर पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा, अभी कोई रायशुमारी नहीं चल रही। पहले भी मैं कई बार कह चुका हूं। मैं किसी अध्यक्ष की दौड में नहीं हूं। पार्टी बस काम देती रहे। सिंधिया जी हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं हम मिलते रहते हैं। ऐसे ही पार्टी काम देती रहे। आलाकमान ने पहले जॉइनिंग का काम दिया, फिर महाराष्ट्र , दिल्ली दे दिया। संगठन की प्रक्रिया है। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा- बूथ समितियां हो गई, मंडल हो गए, जिला हो गया अब प्रदेश होगा। दिल्ली है जरा दिल्ली निबटे।


पुणे और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. punevocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.