बॉलीवुड के चहेते स्टार वरुण धवन ने अपना जन्मदिन कुछ खास अंदाज़ में मनाया – अपने फैंस और मीडिया के साथ। बांद्रा के गीगी रेस्टोरेंट के बाहर वरुण ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन किया, जहां उन्होंने केक काटा और फैंस के साथ कई प्यारे पल शेयर किए।
लाल टी-शर्ट, ब्राउन कार्गो पैंट्स और बूट्स में वरुण कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक में नजर आए। 24 अप्रैल को 37 साल के होने जा रहे वरुण ने न सिर्फ मीडिया से गर्मजोशी से बातचीत की, बल्कि उन फैंस से भी मुलाकात की जो घंटों पहले से उनकी एक झलक पाने के लिए वहां मौजूद थे।
हाल ही में एक्शन फिल्म बेबी जॉन में नजर आए वरुण के पास आगे भी कई दिलचस्प फिल्में हैं। जल्द ही वो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगे – एक मजेदार रोम-कॉम जिसमें भरपूर एंटरटेनमेंट होने की उम्मीद है। इसके अलावा, हाय जवानी तो इश्क होना ही है नाम की फिल्म भी आने वाली है, जो यंग जेनरेशन के लिए एक नया ट्विस्ट लेकर आएगी। और अंत में, वो बॉर्डर 2 में भी लीड रोल में दिखेंगे – एक देशभक्ति से भरी वॉर ड्रामा, जो 1997 की हिट फिल्म बॉर्डर की विरासत को आगे बढ़ाएगी।
वरुण धवन हमेशा अपने फैंस से जुड़े रहते हैं – फिर चाहे वो डांस फ्लोर हो या सोशल मीडिया, वरुण का अंदाज़ दिल जीत लेने वाला होता है। और इस तरह के खास सेलिब्रेशन ये साबित करते हैं कि वो सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि अपने फैंस के लिए फैमिली की तरह हैं। जन्मदिन मुबारक हो वरुण – और ढेर सारा प्यार आपके आने वाले साल के लिए!
Check Out The Post:-