ताजा खबर
सिंगर यासर देसाई को लेकर बढ़ी चिंता, वायरल वीडियो ने फैलाई बेचैनी   ||    पुणे में तीसरी मंजिल की ग्रिल में फंसी चार साल की बच्ची, फायर फाइटर ने बचाई जान   ||    अब महाराष्ट्र के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ: मुंबई से नाता तोड़कर नए सफर की शुरुआत   ||    टेक्सास में बाढ़ से 100 से अधिक लोगों की मौत, 26 फीट बढ़ा नदी का जलस्तर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी   ||    ‘हम भारत के साथ सौदा करने के करीब…,’ 14 नए देशों पर टैरिफ के ऐलान के बाद क्या बोले ट्रंप?   ||    पाकिस्तान में एक और तख्तापलट की तैयारी, जरदारी को हटाकर मुनीर बन सकते हैं राष्ट्रपति   ||    ट्रंप ने अब इन 14 देशों में लगाया टैरिफ, लिस्ट में म्यांमार 40 फीसदी टैक्स के साथ सबसे ऊपर   ||    डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाई टैरिफ लागू करने की डेडलाइन, किस देश में कितना टैरिफ? लिस्ट आई सामने   ||    रील के चक्कर में गई जान, बिहार में ट्रेन से गिरा शख्स तो महाराष्ट्र में तालाब में डूबा   ||    ब्रिक्स समिट के बाद स्टेट विजिट के लिए ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा   ||   

ऑरेंज एलीफैंट - एक देसी 'A24 फिल्म्स' फ्लेवर्ड स्टूडियो

Photo Source :

Posted On:Saturday, August 19, 2023

निर्माता निर्देशक जोड़ी पूर्वी खान और अफ़रोज़ खान के बुटीक प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो ऑरेंज एलीफैंट के पास लॉन्ग फॉर्मेट के बिलकुल ओरिजिनल फिक्शन कंटेंट की एक काफी लम्बी फेरिस्त है और जिनके प्रोडक्शन की शुरुआत इस प्रोडक्शन हाउस ने कर दी है । इस डायनामिक जोड़ी के अनुसार आज की मार्किट में जहां कंटेंट की भरमार है ऐसे में ऐसी फिल्में और शोज बनाना जो इन्ट्रीकेट एस्थेटिक चॉइस और थीम पर आधारित हो, एक बोल्ड चॉइस है लेकिन, इस डाइनामिक डुओ के अनुसार इसके अलावा कंटेंट बनाने का कोई और तरीका भी नहीं है। इन लोगों के पोर्टफोलियो में विज्ञापन से लेकर फीचर फिल्म से लेकर डिजिटल और ब्रांडेड कंटेंट, इन सभी की भरमार है,और आगे भी यह स्टूडियो फिल्म और सिनेमा के प्यार के लिए चुनिंदा प्रीमियम फिक्शन बनाने की ही इच्छा रखता है।

निर्देशक लेखक अफ़रोज़ खान और निर्माता पूर्वी खान ने हाल ही में अपनी पहली शॉर्ट फिल्म 'रैट इन द किचन' की स्क्रीनिंग की घोषणा की है जिसमें वेटेरन और वर्सटाइल एक्टर मंत्रा और बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री ऐश्वर्या देसाई नजर आएंगे। एक क्लासिक 'फिल्म नोयर' 'रैट इन द किचन' को बहुत ही होनहार युवा आर्किष आफ़ताब ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने जीवन को शराब और कड़वाहट से भर देता है, यह हमारे आज के समाज में फैली उदासीनता और लापरवाही को दर्शाता है।

फिल्म को 13वें दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट एक्टर' और 12वें कोलकाता शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट एडिटिंग' के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। फिल्म अब 'प्रिस्मा- रोम इंडिपेंडेंट फिल्म अवार्ड्स' में फाइनलिस्ट है , यह 'लिफ्ट ऑफ ग्लोबल नेटवर्क सेशंस 2023' और 'बेंगलुरु इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में ऑफिशल सिलेक्शन है जिसकी वजह से यह ऑस्कर्स के लिए क्वालीफाई करती है।

इस प्रोजेक्ट के साथ, ऑरेंज एलीफैंट भारत का अपना 'A24 फिल्म्स' स्टूडियो बनाने के मार्ग पर अग्रसर है। आपको बता दे 'A24 फिल्म्स' स्टूडियो अमेरिका की प्रोडक्शन कंपनी है जो बहोत ही ओरिजिनल और कमाल का कंटेंट प्रोड्यूस करती है और साथ साथ वह फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन भी करते हैं। A24 फिल्म्स की विशेषता है उनकी हर फिल्म का सबसे अलग होना और उसकी अपनी एक मौलिक आवाज़ होना। वे लोग अपने हर काम के साथ अपनी सीमाएं बढ़ा रहे हैं।

पिछले कुछ सालों में उन्होंने जो फिल्में बनायीं है वे दायरे, विषय और शैली में सबसे अलग हैं और साल 2022 में उन्होंने ऑस्कर्स में काफी भारी मात्रा में जीत हासिल की थी । अब ऑरेंज एलीफैंट की पूरी कोशिश और तैयारी है की वो भारत को 'A24 फिल्म्स' जैसी ओरिजिनल, ख़ास और रिलेटेबल फिल्मे और कंटेंट दे सके जिसमे उस कंटेंट की निष् ऑडियंस के लिए हमेशा कुछ नया और कुछ अपना सा हो। फिल्म 'रैट इन द किचन' की स्क्रीनिंग 13 अगस्त 2023 को वर्सोवा में रखी गयी है और फिल्म अभी से काफी सराहना बटोर रही है।

A link to the screening event: https://insider.in/movie-night-with-cinemumble-13th- august-aug13-2023/event


पुणे और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. punevocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.