अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे 2’ अब तय तारीख पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। साल 2019 मेंरिलीज हुई हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का यह सीक्वल 14 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगा। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा खुद अजय देवगन नेसोशल मीडिया के ज़रिए की है। स्टोरी में फिर से रोमांस और पारिवारिक टकराव
पहली फिल्म की ही तरह, ‘दे दे प्यार दे 2’ भी एक एज-गैप कपल की लव स्टोरी पर आधारित होगी। अजय देवगन एक बार फिर अपने किरदारआशीष के रूप में लौट रहे हैं, जबकि रकुल प्रीत सिंह आयशा के किरदार में नज़र आएंगी। मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है – “प्यार का सीक्वल है क्रूशल। क्या आशीष को मिलेगा आयशा के पैरेंट्स का अप्रूवल?”
इसके साथ #FamilyVsFamily का हैशटैग भी दिया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि इस बार कहानी में दोनों परिवारों के बीच दिलचस्पटकराव देखने को मिलेगा। नए ट्विस्ट के साथ आर माधवन की एंट्री सीक्वल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इस बार आर माधवन भी नज़र आएंगे। मोशन पोस्टर में आरमाधवन को अजय देवगन को कार से धक्का देते हुए दिखाया गया है, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों किरदारों के बीच ज़बरदस्तक्लैश होगा। क्या वे रकुल प्रीत के किरदार को लेकर आमने-सामने आएंगे? इसका जवाब फिल्म में मिलेगा।
‘दे दे प्यार दे’ को 2019 में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था – खासकर इसकी हल्की-फुल्की कॉमेडी, रिश्तों पर आधारित जटिलता और दमदारस्टारकास्ट के लिए। अब इसके दूसरे भाग से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं।
इस सवाल के जवाब के लिए फैंस को 14 नवंबर 2025 तक इंतज़ार करना होगा, जब ‘दे दे प्यार दे 2’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। तब तक फिल्मसे जुड़ी नई अपडेट्स का इंतज़ार कीजिए और प्यार बनाइए – परिवार से भी, और रिश्तों से भी।
Check Out The Post:-