RPF आगरा की क्राइम विंग आगरा कैंट रेल सुरक्षा बल ने लगभग एक साल पहले दिनांक 16.6.23 को तमिलनाडु एक्सप्रेस* के माल लोडिंग कम्पराटमेंट से नोकिया के 175 मोबाइल से भरे दो कार्टून चोरी करके उनको बाहर बाज़ार में बेचने वाले दो बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया । सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार RPF क्राइम विंग व आरपीएफ़ आगरा की टीमों ने मिलकर IG NCR श्री ए.एन.सिन्हा व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा श्री अनुभव जैन के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 12//5/14 को दिल्ली वज़ीराबाद क्षेत्र में ऐक्टिवेटड दो अदद मोबाइल प्रयोगकर्ताओं से मोबाइल ज़ब्त कर उनसे पूछताछ के आधार पर तहसील राठ ज़िला हमीरपुर निवासी आमिर ख़ान व इरशाद मोहम्मद को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से मामले से संबंधित 16 मोबाइल ज़ब्त किए गए व मामले में घटना को अंजाम देने वाले एक अन्य सहयोगी वसीम को वांछित घोषित किया गया । अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने वाली टीम में
इंस्पेकटर CIB योगेश राणा व
इंसपेक्टर शिशिर कुमार झा ने स्टाफ के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया । मामले में जाँच जारी है और अभी अन्य कई लोगों की इसमें गिरफ़्तारी की संभावना है ।
Posted On:Tuesday, May 14, 2024