इन विटामिन की कमी से कमजोर हो जाते हैं नाखून
Source:
विटामिन-सी की कमी यह दांतों, आंख, स्किन और नाखूनों के लिए जरूरी पोषक तत्व होता है। जब हमारे शरीर में विटामिन-सी की कमी होती है, तो इसका असर इन सभी अंगों पर दिखता है।
Source:
शरीर में विटामिन-सी की कमी होने पर नाखून कमजोर होने लगते हैं। नाखून कमजोर होने के चलते उनकी ग्रोथ भी कम हो जाती है।
Source:
अगर आपके नाखून कमजोर होकर अपने आप टूटने लगे हैं, तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं। यह शरीर में विटामिन-सी की कमी के चलते हो सकता है।
Source:
नाखूनों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखने के लिए शरीर में विटामिन-बी 12 और आयरन सही मात्रा में होना बहुत जरूरी होता है।
Source:
अगर किसी व्यक्ति को गंभीर रूप से विटामिन-बी12 की कमी हो जाए, तो उसके नाखूनों में पिगमेंटेशन की समस्या देखने को मिल सकती है।
Source:
शरीर में विटामिन-बी12 की कमी होने पर नाखून का रंग बदलने लगता है और यह कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इसका ज्यादा प्रभाव अंगूठे के नाखून पर देखने को मिलता है।
Source:
नाखूनों में ये बदलाव दिखने पर डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद सही डाइट लेनी चाहिए। ऐसे में अपने डेली रूटीन में विटामिन-बी12 फूड को शामिल करना चाहिए। इन विटामिन की कमी से नाखून कमजोर हो सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें।
Source:
Thanks For Reading!
भारतीय नुस्खों से पाएं कोरियन ग्लास स्किन, शहनाज हुसैन ने बताए ऐसे नुस्खे जो बदल देंगे चेहरे की रंगत, और त्वचा पर आएगा शीशे सा निखार
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/भारतीय-नुस्खों-से-पाएं-कोरियन-ग्लास-स्किन -शहनाज-हुसैन-ने-बताए-ऐसे-नुस्खे-जो-बदल-देंगे-चेहरे-की-रंगत -और-त्वचा-पर-आएगा-शीशे-सा-निखार/66