घर में लोबान का धुआं क्यों किया जाता है?

Source:

लोग अपने घरों में अलग-अलग चीजों को जलाकर धुआं करते हैं, जिसमें लोबान का धुआं भी शामिल है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इसके क्या फायदे हैं?

Source:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोबान का धुआं करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है। लोबान में कई सारे ऐसे गंध होते हैं, जिनका धुंआ होने पर घर में सकारात्मकता बनी रहती है।

Source:

अगर किसी के घर में वास्तु दोष है, तो उसे रोज अपने घर में लोबान का धुआं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में वास्तु दोष का प्रभाव कम होता है।

Source:

घर में रोजाना लोबान जलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा आप पर बनी रहती है।

Source:

शास्त्रों के अनुसार, शनि देव को लोबान बहुत प्रिय है। ऐसे में अगर आप रोजाना घर में लोबान का धुआं करते हैं, तो इससे आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी।

Source:

अगर किसी बच्चे को बार-बार नजर लग जाती हो, तो उसे लोबान को पास रखने के लिए कहें। इससे बच्चे को नजर नहीं लगती है।

Source:

लोबान का धुआं करने से घर में स्वच्छता के साथ-साथ सकारात्मकता बनी रहती है। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें।

Source:

Thanks For Reading!

T20 World Cup में IND vs ENG के बीच हुए इतने रोमांचक मुकाबले, टक्कर का रहा मामला; भारत ने कुटाई भी की और मुंह की भी खाई

Find Out More