घर की किस दिशा में गेंदे के पौधे को रखना चाहिए?
Source:
वास्तुशास्त्र के अनुसार बताया जाता है कि हमें घर के ईशान कोण में गेंदे का पौधा रखना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Source:
ईशान कोण के साथ साथ माना जाता है कि घर की उत्तर दिशा में भी गेंदे का पौधा रख सकते हैं। इससे घर में धन और समृद्धि के योग बनते हैं।
Source:
वास्तुशास्त्र के अनुसार माने तो कभी भी घर की दक्षिण दिशा में गेंदे का पौधा न रखें। इसको यम की दिशा कहा जाता है और इससे घर में नकारात्मकता आती है।
Source:
माना जाता है कि हमें पश्चिम दिशा में भी गेंदे का पौधा नहीं रखना चाहिए। ऐसे में आप गेंदे का पौधे से सूखे या मुरझाए हुए फूल को न डालें।
Source:
घर में गेंदे का पौधा लगाने के लिए मुख्य द्वार पर लगाना भी काफी शुभ होता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा घर में नहीं आती है।
Source:
वास्तुशास्त्र के अनुसार माने तो कभी भी रसोई घर के पास या बाथरूम या टॉयलेट के पास गेंदे का पौधा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं होता है।
Source:
माना जाता है कि घर के गेंदे के फूलों माला बनाकर हमें देवी-देवताओं को अर्पित करना चाहिए। इससे जीवन में शुभ फल मिलते हैं और सफलता मिलती है।
Source:
Thanks For Reading!
शादी में मिले गहनों पर किसका हक? कोर्ट का बड़ा फैसला
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/शादी-में-मिले-गहनों-पर-किसका-हक-कोर्ट-का-बड़ा-फैसला/2690