ताजा खबर
सिंगर यासर देसाई को लेकर बढ़ी चिंता, वायरल वीडियो ने फैलाई बेचैनी   ||    पुणे में तीसरी मंजिल की ग्रिल में फंसी चार साल की बच्ची, फायर फाइटर ने बचाई जान   ||    अब महाराष्ट्र के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ: मुंबई से नाता तोड़कर नए सफर की शुरुआत   ||    टेक्सास में बाढ़ से 100 से अधिक लोगों की मौत, 26 फीट बढ़ा नदी का जलस्तर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी   ||    ‘हम भारत के साथ सौदा करने के करीब…,’ 14 नए देशों पर टैरिफ के ऐलान के बाद क्या बोले ट्रंप?   ||    पाकिस्तान में एक और तख्तापलट की तैयारी, जरदारी को हटाकर मुनीर बन सकते हैं राष्ट्रपति   ||    ट्रंप ने अब इन 14 देशों में लगाया टैरिफ, लिस्ट में म्यांमार 40 फीसदी टैक्स के साथ सबसे ऊपर   ||    डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाई टैरिफ लागू करने की डेडलाइन, किस देश में कितना टैरिफ? लिस्ट आई सामने   ||    रील के चक्कर में गई जान, बिहार में ट्रेन से गिरा शख्स तो महाराष्ट्र में तालाब में डूबा   ||    ब्रिक्स समिट के बाद स्टेट विजिट के लिए ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा   ||   

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी पहुंचे आगरा, सर्किट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, निर्माणधीन मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

*ताजमहल मेट्रो स्टेशन से ईस्ट गेट तथा मनकामेश्वर स्टेशन तक का किया मेट्रो सफर, रिकॉर्ड समय में मेट्रो का प्रॉयरिटी पर प्रथम चरण पूरा करने पर मेट्रो को दी बधाई, मेट्रो से होगा पर्यटन के साथ आगरा का विकास-मा. मुख्य सचिव*



आगरा.10.03.2024.आज मुख्य सचिव,  दुर्गा शंकर मिश्र जी आगरा पहुंचने पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने बुके देकर स्वागत किया,मा.मुख्य सचिव महोदय को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तत्पश्चात वहां हाल ही में शुभारंभ हुई मेट्रो रेल परियोजना के निरीक्षण हेतु ताजमहल मेट्रो स्टेशन पहुंचे। मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने माननीय मुख्य सचिव को आगरा मेट्रो के बारे में उसकी विभिन्न विशेषताएं, स्टेशन पर स्थापित की गई आगरा की संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियां , मेट्रो स्टेशन पर  यात्रियों को उपलब्ध तथा दी जाने वाली सुविधाओं तथा अन्य विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य सचिव महोदय को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आगरा मेट्रो की प्रगति यात्रा का भी अवलोकन कराया गया ।
तत्पश्चात माननीय मुख्य सचिव महोदय मेट्रो ट्रेन से ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन तथा वहां से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो का सफर किया तथा मेट्रो ट्रेन की सराहना की।
माननीय मुख्य सचिव महोदय ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि मेट्रो रेल आगरा के लिए अत्यंत खुशी की बात है, आगरा देश का 31वां शहर है जहां मेट्रो बना है ,आगरा मेट्रो का 06 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री जी भी मौजूद रहे ,प्रधानमंत्री जी की आगरा को ये बड़ी सौगात है । माननीय प्रधानमंत्री जी ने आगरा मेट्रो का शिलान्यास भी किया था, आगरा मेट्रो को 30 किलोमीटर में,दो चरणों में बनाया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण पूर्ण कर लिया गया है तथा 2026 के पूर्व तक मेट्रो का कार्य पूर्ण हो जाएगा, तब आगरा के एक इलाके से दूसरे इलाके तक कनेक्टिविटी तथा आवाजाही सुगम हो जाएगी,मेट्रो अपने टाइम पंक्चुअल के लिए जाना जाता है, मेट्रो ग्रीन ट्रैवल को बढ़ावा देता है ,इससे सबसे कम कार्बन का उत्सर्जन होता है माननीय मुख्य सचिव महोदय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आगरा मेट्रो के सभी 6 स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों को सिटी बस सेवा से जोड़ा जाएगा, इसमें स्कूल,कॉलेज, रेलवे स्टेशन,अस्पताल तथा पब्लिक सेवा के सभी स्थान मेट्रो स्टेशन से सीधे जोड़े जाने हेतु जिलाधिकारी आगरा को निर्देश दिए गए हैं।आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट 08 हजार 600 करोड़ का पूरा प्रोजेक्ट था जिसमें 2 हजार 600 करोड़ का कार्य पूर्ण हो चुका है, मा.मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा मेट्रो ने एक कीर्तिमान भी बनाया है जिसके लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन बधाई का पात्र है आगरा मेट्रो ने रिकॉर्ड 02 साल से कम समय में तीन अंडरग्राउंड स्टेशन पूरा कर रिकार्ड बनाया है, मेट्रो प्रोजेक्ट में विभिन्न प्रकार की विघ्न बाधाएं आई जिसमें टीटीजेड,सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न निर्देश, एनजीटी, एनवायरमेंटल क्लीयरेंस आदि लेकिन अब सभी क्लियरिंस पूरे कर लिए गए हैं ,अब कोई बाधा नहीं, मेट्रो का कार्य तेजी से पूर्ण होगा। उन्होंने मेट्रो स्टेशनों पर प्रदत्त सुविधाओं, साज सज्जा की तारीफ करते हुए बताया कि यह बहुत सुंदर बने हैं तथा मेट्रो की यात्रा में शहर वासियों व पर्यटकों को ताजमहल भी देखने को मिलेगा, मैं देख रहा हूं आगरा में मेट्रो की लोकप्रियता बड़ी है ,इससे राजस्व का भी इजाफा होगा। माननीय मुख्य सचिव ने बताया कि मेट्रो बनाने के लिए पहले विदेशी विशेषज्ञ नॉर्थ कोरिया, जापान आदि से बुलाए जाते थे लेकिन अब भारत स्वयं अपनी मेट्रो बना रहा है जो आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण है, अब मेट्रो पूरी तरह भारत में तैयार हो रही है, पहले बाहर की कंपनियों से मदद लेते थे, आज अब हम अपनी विशेषज्ञता तथा स्किल,विदेशों को भी दे रहे हैं।  पत्रकार वार्ता में भूमिगत मेट्रो के सवाल पर माननीय मुख्य सचिव ने बताया कि इससे तीन गुना वित्तीय खर्च बढ़ता है, भूमिगत मेट्रो का मेंटेनेंस भी अत्यधिक होता है,ऊर्जा का का भी अधिक उपभोग से,कार्बन उत्सर्जन होता है, यह शहर के वातावरण व पर्यावरण के हित में नहीं है,तथा अंततः लागत बढ़ने पर यात्रियों पर भी अत्यधिक भार आएगा। मा.मुख्य सचिव महोदय ने बताया कि पूरे देश में 915 किलोमीटर की लंबाई में मेट्रो चल रही है, तेजी से देश में विकास हो रहा है, तथा कम खर्चे में बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है ।फतेहपुर सीकरी तक मेट्रो के सवाल पर माननीय मुख्य सचिव ने बताया कि मेट्रो शहर के लिए सुविधा है तथा शहर के नागरिक व पर्यटक इसका लाभ लेंगे मेट्रो से आगरा में पर्यटन की भी वृद्धि होगी।
इस मौके पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
................

Posted On:Monday, March 11, 2024


पुणे और देश, दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

You may also like !

मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. punevocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.