सिकंदरा योजना में स्थित भूखंड पर माननीय न्यायालय के स्टे के बावजूद कब्जा एवम् कारोबार करने के विरुद्ध आवाज विकास द्वारा नोटिस।
आगरा वृत के आवास विकास परिषद् के प्रवर्तन दल अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अवर अभियंता श्री राजीव वर्मा की अगुआई में स्थानीय पुलिस तथा परिषद के प्रवर्तन दल के सदस्यों के साथ मिलकर श्री लाल सिंह द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध उसको दो दिन में अतिक्रमण हटाने की कड़ी चेतावनी दी है। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2010 में दिए स्टे की अवहेलना करते हुए सिकंदरा योजना स्थित भूखंड खसरा संख्या 78, 79, 80, 81 82 में श्री लाल सिंह द्वारा अतिक्रमण करके उक्त भूखंड पर एक कमरा बना लिया तथा गिट्टी का कारोबार भी शुरू कर दिया था।
कर्नल खान ने बताया की पिछले एक महीने से परिषद के अधीक्षण अभियन्ता श्री अतुल कुमार की अगुआई में अतिक्रमण, अवैध निर्माण आदि के खिलाफ परिषद के इंजीनियरों द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
Posted On:Friday, June 28, 2024